उत्तराखंड में अगले तीन दिन में तापमान और बढ़ने की संभावना
श्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्तराखंड में अभी गर्मी और सताएगी। अगले तीन दिन में तापमान और बढ़ सकता है। वहीं चढ़ता पारा मार्च में ही रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर है। पिछले कई दिनों से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क है। शुष्क मौसम के बीच चटख धूप भीषण गर्मी का एहसास करा रही है। अब तक सर्वाधिक तापमान पंतनगर में 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जोकि अभी और बढ़ सकता है। वहीं शनिवार को भी उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही। इसके अलावा यह बीते 12 वर्षों में पहला मौका है जब मार्च में पारा लगातार तीन सप्ताह तक सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।