योगी आदित्यनाथ ने ली मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ
श्रमिक मंत्र, देहरादून। यूपी में 37 वर्षों बाद आज वो समय आ गया है जब किसी मुख्यमंत्री ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद आज यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में आयोजित हुआ है। कई मायनों में खास इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा भाजपा का शीर्ष उपस्थित है। 12 प्रदेशों के सीएम भी इसमें शामिल हैं। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहले केशव प्रसाद मौर्य ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद ब्रजेश पाठक ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अब अन्य विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। सभी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।