ऋषिकेश यूएनडीपी की ओर से नगर निगम के सफाई निरीक्षक और सफाई नायकों को किया गया सम्मानित
श्रमिक मंत्र, देहरादून। यूएनडीपी की ओर से नगर निगम के सफाई निरीक्षक और सफाई नायकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता ट्रेनिंग करने वालों को सर्टिफिकेट सहित प्रोत्साहन स्वरूप लैपटाप बैग प्रदान किए गए। यूएनडीपी और एचडीएफसी बैंक ड्राई वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत फीडबैक फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यशाला में महापौर अनीता ममगाईं की उपस्थिति में नगर निगम के सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर को ई-लर्निंग कोर्स के सर्टिफिकेट वितरित किए गए। महापौर अनीता ममगाईं ने सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में भी इनकी अहम भूमिका है। स्वच्छता सर्वेक्षण में आबादी के हिसाब से ऋषिकेश नगर निगम को मिले प्रथम स्थान पर लाने में स्वच्छता प्रहरियों की उल्लेखनीय भूमिका रही है। डेंगू एवं अन्य संक्रामक रोगों को थामने के लिए निगम की ओर से बनाई गई विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने में उनका महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। उन्होंने कहा हालांकि अभी चुनौतियां खत्म नहीं हुई हैं। विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने को है जिसके लिए शहर में स्वच्छता पर पूरा फोकस रहेगा। महापौर ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने एवं स्वच्छ वातावरण बनाने में हमारे सफाई कर्मचारियों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। उनकी सेवा भावना की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।