मीडिया प्रभारी चौहान के आश्वासन पर आपदा प्रभावितों का धरना स्थगित
स्याना चट्टी में तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे थे आपदा पीड़ित

सोमवार भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान और उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी
धरना स्थल स्यानाचट्टी पहुंच कर पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।

उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष मानसून सीजन में स्याना चट्टी में झील बनी थी जिसके चलते स्थानीय तीन गांवों के लोग प्रभावित हुए थे। स्थानीय प्रभावितों ने झील से मलबा हटाने, सुरक्षा दीवार आदि तीन सूत्री मांगों को लेकर बीते 16 जनवरी से क्रमिक अनशन शुरू किया था जिसे सोमवार को आश्वासन के मिलने के बाद स्थगित कर दिया गया है।

तत् पश्चात सभी धरने में बैठे पीड़ित लोगों ने धरने को स्थगित किया जहां SDM महोदय बड़कोट,जयपाल रावतजी जी,संदीप राणा जी ,मंडल अध्यक्ष कालिंदी परवीन असवाल जी , महामंत्री रामकुमार डिमरी जी , प्रदीप मसेटा जी ,चंद्रमोहन राणा जी , कुलदीप रावत जी,जयदेव राणा, शोबन सिंह, महावीर पंवार, कुनसाल प्रधान, त्रिखीली प्रधान,कुपड़ा प्रधान ,विपिन जी आदि लोग उपस्थित रहे
