देहरादून में इस बार देखने को मिलेगी होली की खास धूम
श्रमिक मंत्र, देहरादून। इस बार देहरादून में होली की खासी धूम देखने को मिलेगी और गुलाल भी खूब उड़ेगा। इसके अलावा सांस्कृतिक समारोह व खड़ी और बैठकी होली पर्व को और खास बनाएंगे। इसके लिए विभिन्न संगठनों ने होली मिलन समारोह की तैयारी शुरू कर दी हैं। कुछ संगठन होली से पहले तो कई होली के बाद समारोह मनाएंगे। उत्तराखंड में खड़ी और बैठकी दो तरह की होली मनाई जाती है। बैठकी होली में होल्यार अपनी जगह पर बैठकर होली गीत गाते हैं, जबकि खड़ी होली में चलते हुए गीतों की प्रस्तुति दी जाती है। दो वर्ष बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही इस बार होली को लेकर उत्साह दिखाई देने लगा है धाद, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच, अखिल गढ़वाल सभा होली समारोह को लेकर अगले सप्ताह बैठक के बाद निर्णय लेंगे। कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद की सभी शाखा 13 मार्च को जीएमएस रोड स्थित कूर्मांचल भवन में होली मिलन समारोह मनाएगा। परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार ने बताया कि कुमाऊं की होली जो विशेष रूप से अपनी बैठकी व खड़ी होली के लिए प्रसिद्ध है। समारोह में इसकी झलक देखने को मिलेगी। बसंत पंचमी के दिन से कुमाऊं में होली का त्योहार शुरू हो जाता है। जिसमें बैठकी होली, खड़ी होली और महिला होली खेली जाती है। होल्यार घर-घर जाकर होली गीत गाते हैं। इस होली में सिर्फ अबीर-गुलाल का टीका ही नहीं होता, बल्कि गायन की शास्त्रीय परंपरा भी शामिल होती है। एक ऋतु के आगमन दूसरी ऋतु के विदाई का पर्व भी होली को माना जाता है। कुमाऊं की होली और अपने तीज त्योहार को कायम रखने के लिए परिषद प्रयास कर रहा है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।