युवाओं से अपील, षड्यंत्रकारी ताकतों के इस्तेमाल होने से खुद को बचाएं
उन्होंने कहा कि कुछ तत्व आंदोलन की आड़ में देवभूमि की फिजा बिगाड़ने और युवाओं को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वे किसी के हाथों का मोहरा बनाने से खुद को बचाएँ। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि युवाओं के हित में जो भी निर्णय आवश्यक होगा, वह लिया जाएगा।
दायित्वधारी श्री सुरेश भट्ट ने युवाओं से अपील की है कि वह षड्यंत्रकारी ताकतों से खुद को बचाएं जो युवाओं के आंदोलन में नेपाल क्रांति और आजादी जैसे नारे लगाकर इस देवभूमि की फिजा को खराब करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। श्री भट्ट ने कहा कि युवाओं को राजनीतिक ताकतों से इस्तेमाल होने से बचना चाहिए क्योंकि उनके हितों के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि एसआईटी रिपोर्ट आ जाने के बाद जो युवाओं के हित में होगा धामी सरकार उस निर्णय को लेने में पीछे नहीं हटेगी।