जिला प्रशासन के सतत प्रयास से खुली 17 नई सस्ता गल्ला राशन दुकान; 12 नई दुकानों के निकाले टेंडर
डीएम ने बाहर निकाली थी नई राशन की दुकानों धूल लगी फाईल; नतीजन 17 दुकाने धरातल पर, 12 के लिए आवेदन आमंत्रित;
भीषण गर्मी-सर्दी-बरसात में नही होगी परेशान महिलाएं, बुजुर्ग; वांछित वर्ग को सहूलियत के साथ ही स्थानियों को रोजगार
हजारों लोग भीड़ में लगकर राशन लेने को थे मजबूर; डीएम लिया संज्ञान
श्रमिक मंत्र, देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल जिला पूर्ति कार्यालय में सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकानों के लिए प्रस्तावित दबी फाईल को निकालते हुए टैण्डर प्रक्रिया जारी कर दी है। जनमानस को भीड़ में लगकर एक ही दुकान से राशन लेने को मजबूर थे, जिलाधिकारी नई सस्ता गल्ला की राशन दुकानों के लिए टेण्डर करने के निर्देश दिए।
विभिन्न नगर निगम/नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत नई सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों के आवंटन हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये थे जिसके क्रम में 17 नई सस्ते गल्ले राशन की दुकानें खुल गई है तथा 12 नई दुकानों के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने वर्षों से प्रस्तावित नई सस्ता गल्ला राशन की दुकानों की पत्रावली बाहर निकाली जिसका नतीजा यह निकला की 17 दुकानें खुल गई हैं तथा शेष दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जनपद देहरादून के शहरी क्षेत्रों में उचित दर विक्रेताओं की मृत्यु/त्याग पत्र दिये जाने तथा आबादी में वृद्धि होने, शहर में विद्यमान उचित दर दुकानों पर राशन कार्ड उपभोक्ताओं का भार बढ़ने व सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था को सुदृढ करने तथा जनमानस की सुलभता के दृष्टिगत नई उचित दर की दुकानों के आवंटन हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। जिसके क्रम में इन्वेस्ट उत्तराखंड पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदित आवेदनों पर नये उचित दर विक्रेता के चयन हेतु चयन समिति की संस्तुति के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा जनपद के विभिन्न शहरी क्षेत्रों मोहल्ले 17 उचित दर विक्रेताओं को दुकान आवंटित की गई है।
अब जिला प्रशासन द्वारा 12 नई दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिनमें नगर निगम देहरादून अन्तर्गत डालनवाला क्षेत्र दून विहार जाखन, कनॉट प्लेस चुक्खुवाला, मियावाला क्षेत्र बालावाला, मोहकमपुर, ब्रहमणवाला, रायपुर प्रथम डांडा लखौण्ड (खुदानेवाला), नगर पालिका मसूरी अन्तर्गत बार्लोगंज, नगर निगम ऋषिकेश अन्तर्गत अम्बेडकर चौक, अद्वैतानन्द मार्ग, मुखर्जी चौक, इंदिरा नगर, आशुतोष नगर राशन दुकानों के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं