राजपुर रोड स्थित चुनावा कार्यालय में महिला मोर्चा की बैठक को संबोधित करते मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गणेश जोशी।
श्रमिक मंत्र देहरादून । 31 जनवरी , मसूरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी द्वारा आज राजपुर रोड़ स्थित अपने चुनाव कार्यालय में आयोजित महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही वह राजनैतिक दल है जिसने अटल विहारी वाजपेई की सरकार के दौरान त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों में 50 प्रतिशत सीटें महिला प्रत्याशियों हेतु आरक्षित कीं। इस विधानसभा चुनाव में भी सबसे ज्यादा महिलाओं को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी द्वारा यह तय किया गया है कि हर विधानसभा में मातृशक्ति के पृथक से सम्मेलन किए जाएं। इसी तर्ज पर मसूरी विधानसभा में आगामी 05 फरवरी को जाखन में मातृ शक्ति का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर बबीता सहोत्रा, राजेन्द्र कौर सौंधी, ज्योति कोटिया, बेला गुप्ता, पार्षद नन्दिनी शर्मा, भावना चौधरी, संध्या थापा, निर्मला जोशी, अरूणा शर्मा, कंचन ठाकुर, निशा शर्मा, भावना सब्बरवाल, मेघा भट्ट, पन्ना गौड़, निर्मला थापा, मीनाक्षी, दर्शना तथा विष्णु गुप्ता, आर एस परिहार, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, संजय नौटियाल आदि उपस्थित रहे। श्रमिक मंत्र संवादाता कि यह खास रिपोर्ट।