किसी षड्यंत्र या बदले की भावना से वायरल किया जा रहा है आई एस अधिकारी की फोटो वायरल
मौजूदा महानिदेशक सूचना उत्तराखंड का पूर्व के R O / वर्क ऑर्डर,दिसंबर 2021 से नहीं है कोई भी सम्बन्ध
श्रमिक मंत्र, देहरादून। सोशल हैंडल और फेसबुक वॉल पर उत्तराखंड के पूर्व सूचना महानिदेशक की फोटो लगाने के बजाय मौजूदा डीजी बंशीधर की फोटो लगा दी गई। जबकि पत्रकार साथी ने किसी वरिष्ठ अधिकारी की फोटो लगाने से पहले जारी आरओ की तिथि ध्यान से देख ली होती तो शायद वर्तमान डीजी बंशीधर तिवारी की फोटो लगाने की गलती नहीं करते।
और लोग इस खबर को सही व तथ्यहीन करार दे सकते थे। लेकिन जिस तरह से पत्रकार साथी ने अपने विजयपथ नामक प्लेटफार्म से जारी आरओ का हवाला देकर व्यक्ति विशेष पर निशाना साधा है,
उससे साफ जाहिर होता है कि पत्रकार साथी ने अपने फेसबुक वॉल पर भ्रामक खबर पोस्ट कर सूचना महानिदेशक की छवि को धूमिल करने की कोशिश की ।
अब पत्रकार साथी से जाने अनजाने में गलती हुई है या फिर सोची समझी रणनीति के तहत भ्रामक और झूठा प्रचार किया जा रहा है।
आपको बता दें कि पत्रकार साथी ने बिना सोचे समझे डीजी बंशीधर तिवारी की फोटो आरओ/वर्क ऑर्डर के साथ अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दी।
दरअसल उन दिनों सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान थे न कि बंशीधर तिवारी। अपने पत्रकार साथी को मालूम हो कि खबर में आर ओ /वर्क ऑर्डर दिसंबर 2021 का है और बंशीधर तिवारी ने 1 सितंबर 2022 को डीजी सूचना का कार्यभार संभाला है।
तो यह भ्रामक और झूठा प्रचार नहीं तो और क्या है।