संगठन द्वारा तय कार्यक्रमों के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आदि कैलाश, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट गोपेश्वर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने देहरादून के जोगीवाला समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने बूथ स्तर पर योगाभ्यास किया
श्रमिक मंत्र,देहरादून। भाजपा ने 10 वा अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव प्रदेश भर में जसहभागिता के साथ मनाया।
संगठन द्वारा तय कार्यक्रमों के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आदि कैलाश, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट गोपेश्वर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने देहरादून के जोगीवाला समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने बूथ स्तर पर योगाभ्यास किया ।
इस अवसर अपने संदेश में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक पुनरुत्थान का स्वर्णिम युग चल रहा है। जिसका परिणाम है दुनिया भर का योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना।
योग आज भारत की पहचान बनकर विश्व में आकर्षण का केंद्र बना है, इस माहौल का लाभ देवभूमि को भी उठाना चाहिए क्योंकि यहां का वातावरण पूरी तरह योग से निरोग के अनुकूल है।
योग एवं अन्य प्राचीन वैदिक चिकित्सा पद्धति का लाभ लेने का समय आ गया है। हमें विश्वास है कि जन सहयोग से हम उत्तराखंड को समर्थ मेजबान के रूप में विकसित करने में सफल होंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि व्यापक जनसहभागिता के साथ मंडल स्तर तक योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिसके तहत तहत पार्टी द्वारा प्रत्येक मंडल में कम से कम एक योग शिविर एवं सभी मोर्चों एवं प्रकोष्ठों द्वारा जिला स्तर पर एक योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इन सभी कार्यक्रम के अलावा सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे शिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्थाओं इत्यादि द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी पार्टी के जनप्रतिनिधियों अपनी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की।