ओलंपियाड की परीक्षा में स्टेट रैंक में आरव यादव को दूसरा स्थान
उत्तर भारत जोन में 16वां स्थान, इंटरनेशनल रैंक में 55वां प्राप्त किया
श्रमिक मंत्र,देहरादून। सिल्वर जोन ओलंपियाड के इंटरनेशनल इन्फार्मेटिक्स ओलंपियाड 2023-24 कक्षा दो की परीक्षा में समाजसेवी अरुण कुमार यादव के पुत्र आरव यादव ने जहां स्टेट रैंक में दूसरा स्थान,उत्तर भारत जोन में 16वां स्थान, इंटरनेशनल रैंक में 55वां प्राप्त किया,वही स्कूल रैंक पहला रहा !
जानकारी हो की वर्तमान में आरव यादव यूनिवर्सल अकादमी स्कूल देहरादून में कक्षा तीन में अध्ययनरत है !
विदित हो की आरव यादव के पिता अरुण कुमार यादव देहरादून में विगत 13 वर्षो से जरूरतमंद बच्चों के शिक्षा को लेकर सामाजिक कार्य करते आ रहे है !