नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने “मेरा बूथ-मेरा गौरव” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया शिरकत
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जी ने आज देहरादून के राजेन्द्र नगर में आयोजित कैंट विधानसभा में आयोजित “मेरा बूथ-मेरा गौरव” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी के आह्वान पर आयोजित ‘मेरा बूथ-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में कैम्प कार्यालय का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जी ने कहा कि एआईसीसी के दिशा निर्देशों के तहत पूरे प्रदेश में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम का मकसद विधानसभा अंतर्गत प्रत्येक बूथ को मजबूत करना है, हम उम्मीद करते हैं कि कैंट विधानसभा में भी सभी साथी कांग्रेस पार्टी की जनहितकारी नीतियों का प्रत्येक बूथ तक प्रचार प्रसार कर बूथ को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी की तथाकथित डबल ईंजन की सरकार जनविरोधी नीतियों से आज़िज़ आ चुकी है और परिवर्तन चाहती है।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, सीता राम नौटियाल, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश रमन, पायल बहल, पार्षद सुमित्रा ध्यानी, सेवादल प्रदेश सचिव पीयूष गौड़, विपुल नौटियाल, मनीष नागपाल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भागीदारी की।
देहरादून से श्रमिक मंत्र संवाददाता मोनू राजवान की रिपोर्ट