गैरसैंण विधानसभा में आईएएस अधिकारी व डी जी सूचना को प्रतिभाग करना जरुरी था या मजबूरी
श्रमिक मंत्र,देहरदून। सूत्रों की मानें तो गैरसैंण (भराड़ीसैण) के विधानसभा भवन पूर्व से सुनियोजित बजट सत्र आहूत की गई। और पूर्व से सुनियोजित सत्र के लिए पूर्व के माह से ही विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी व विधानसभा प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई थी। इतना ही नहीं पूर्व के दिनों विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी यह कहती नज़र आ रही थी कि गैरसैंण (भराड़ीसैण) में बजट सत्र की सभी प्रकार की तैयारीयां चाक चौबंद कर लिए गए हैं। उन्होंने ने बताया कि देहरदून के भांति गैरसैंण में भी सफल बजट सत्र कराए जायेंगे। और इसके लिए विधानसभा प्रशासन हर तरह से सक्षम है। लेकिन विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी व विधानसभा प्रशासन की पोल उस वक़्त खुल गयी। जब सरकार की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाला विभाग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक आईएएस अधिकारी बंसीधर तिवारी को विधान भवन में बैठने के लिए एक कुर्सी तक मुहैया नहीं कराया जा सका।
कारण गैरसैंण (भराड़ीसैण),विधानसभा परिसर में सत्र के दौरान एक वाक्या ऐसा भी हुआ। जब दर्शक दीर्घा में महानिदेशक सूचना बंसीधर तिवारी को बैठने के लिए कुर्सी नहीं दिखी। तो उन्होंने सीढ़ियों पर बैठकर ही सदन की कार्यवाही देखकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। अब विधानसभा अध्यक्षा मैडम ऋतु खंडूरी व विधानसभा प्रशासन की ऐसे चाक चौबंद व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है कि एक आईएएस अधिकारी महानिदेशक सूचना सूचना को बजट सत्र में प्रतिभाग करना बाकय जरुरी था, या फिर आईएएस अधिकारी कोई मजबूरी। उससे भी हैरानी की बात यह है कि जब एक महत्वपूर्ण विभाग के सीनियर अधिकारी की आवभगत इस प्रकार से हुई हो तो वहां पत्रकारों व आम लोगों के व्यवस्थाओं का कहना ही क्या।
इतना ही नहीं गैरसैंण(भराड़ीसैण) के विधानसभा भवन परिसर में मिलेट श्री (अन्न) भोज रखा गया था। इस भोज में मंत्रियों,विधायकों,अधिकारियों के लिए अलग-अलग स्थान आरक्षित किए गए थे लेकिन इन सबके बीच एक अफसर ऐसा भी था जो सामान्य जनों के लिए लगाए गए स्टॉल पर पहुँच गए। और उन्होंने एक सामान्य व्यक्ति की तरह वहां भीड़ में भोजन लेने के लिए जद्दोजहद करते दिखाई दिए। इस दौरान जिन लोगों ने डी जी सूचना को पहचाना। तो उन्होंने उन्हें बैठने की गुजारिश भी की। लेकिन खुशमिजाज व हरफनमौला कहे जाने वाले सीनियर अधिकारी अपने स्वाद के अनुसार पहाड़ी व्यंजनों का भरपूर स्वाद लिया।
ctions: