रविवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी हरिद्वार के सिडकुल सेक्टर 10 स्थित ऐल्प्स इंडस्ट्री लिमिटेड पहुँचे, जहाँ विगत दिनों आगजनी की घटना हो गयी थी। मंत्री ने औद्योगिक इकाई का निरीक्षण किया तथा वहाँ उपस्थित अधिकारियों से आगजनी की घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भविष्य में उद्योगों में ऐसी व्यवस्था रखें कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हम प्रदेश में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल प्रदान करते हुए उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान करें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में टीम-11 पूर्ण मनोयोग एवं बेहतरी के साथ प्रदेश में कार्य कर रही है।
साथ ही, उद्योग मंत्री ने बहादराबाद में अग्निशमन केंद्र के निर्माण हेतु भूमि प्रदान करने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जल्द ही बहादराबाद में अग्निशमन केन्द्र का निर्माण कराया जाएगा ताकि आगजनी की घटनाओं के लिए क्विक रिस्पोंस टाइम का विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग, प्लांट हेड कांति घोष, एचआर हेड महेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
देहरादून से श्रमिक मंत्र संवाददाता मोनू राजवान की रिपोर्ट